Search
Close this search box.

Rajasthan BSTC PRE Deled Result 2024 – Hurry UP

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वार इस साल अयोजित की गई BSTC प्रवेश परीक्षा, 2024 में होने वाले छात्र अब अपने Rajasthan BSTC PRE Deled Result का इंतजार कर रहे हैं और ये इंतजार बहुत जल्दी खत्म होने वाला है, क्योंकि लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा ।

राजस्थान BSTC रिजल्ट जारी होने के बाद इसका काउंसलिंग कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग के माध्यम से लगभग 26000 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा इसमें सामान्य वर्ग और ओबीसी की कट ऑफ 410 अंक से ऊपर रह सकती है जबकि ईडब्ल्यूएस और एमबीसी वर्ग की कट ऑफ 390 अंक से 410 अंक तक रह सकती है इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग की कट ऑफ 360 अंक से 390 अंक तक रहने की संभावना है लेकिन सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग जरूर लें क्योंकि कॉलेज अलॉटमेंट नहीं होने पर भी काउंसलिंग फीस रिफंड कर दी जाएगी।

Rajasthan BSTC PRE Deled Result
Rajasthan BSTC PRE Deled Result 2024
PTET रिजल्ट घोषणा तिथिआधिकारिक वेबसाइटOthers
17 जून 2024https://predeledraj2024.in/Latest Govt Jobs
Rajasthan BSTC PRE Deled Result 2024

Rajasthan BSTC PRE Deled Result – आप अपना परिणाम कैसे चेक करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट https://predeledraj2024.in/ पर जाएं।
  • “परीक्षा परिणाम” सेक्शन खोजें।
  • “राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड 2024 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • आप भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

Rajasthan BSTC PRE Deled Result 2024 पर उल्लिखित विवरण

  • Name of the Candidate
  • Roll number
  • Date of birth
  • Category of the candidate
  • Photograph and signature of the candidate
  • Subject-wise marks

BSTC Result के बाद काउंसलिंग अयोजित होगी। काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की और से भरे जाने वाले विकल्पो के आधार पर कॉलेज में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वार छात्रों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानो का आवंतन होगा।

Rajasthan BSTC PRE Deled Result

राजस्थान BSTC Result डेट की घोषणा कर दी गई है । राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट आज सुबह 8 बजे घोषित किया जा रहा है, राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज सुबह 8 बजे जारी करेंगे । अभ्यर्थी राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकेंगे ।

Leave a Comment

naukariupdate.com

Trending Results

Request For Post